Top New POKEMON Game’s For Android
Top New POKEMON Game’s For Android – अगर आप गेमिंग के दीवाने हैं तो आपने पोकेमोन गेम के बारे में अवश्य सुना होगा। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो गेम खेलता हो और उसे पोकेमोन गेम के बारे में ना मालूम है। क्योंकि पोकेमोन गेम एक बहुत ही पॉपुलर और पुराना गेम है। जो लोगों के बीच बहुत ही अधिक पसंद है। पोकेमोन गेम को केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि इस गेम के पूरे वर्ल्ड में बहुत अधिक पसंद करने वाले लोग हैं।
Read More – Top 5 Best Gaming Headphone Under 2000
अगर आप पोकेमोन गेम के शौकीन है। और अगर आप रेगुलर पोकेमोन गेम खेलते आ रहे हैं तो आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से पांच ऐसे पोकेमोन गेम के बारे में जानकारी लेकर आएं। जिन्हें आप खेल कर अपने आप को बहुत ही रोमांचित कर सकते हैं। आइए अब हम अब इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं Top New POKEMON Game’s For Android के बारे में।
1 – POKÉMON Unite
POKÉMON Unite एक बहुत ही बेहतरीन पोकेमोन गेम का अल्टरनेटिव गेम है। यह गेम पूरी तरह से ऑनलाइन चलता है। इस गेम की साइज मात्र 1GB है। इस गेम का कॉन्सेप्ट बहुत ही सिंपल है, आपको इस गेम में दूसरे लोगों के मेंबर को मारना है और अपनी पावर को इनक्रीस करना है। इस गेम में जिस टीम के सबसे अधिक नंबर होते हैं वही टीम इस गेम की विजेता घोषित होती है।
2 – MONSTER QUEST
MONSTER QUEST गेम भी पोकेमोन गेम की तरह मिलता-जुलता एक बेहतरीन गेम है। इस गेम में भी आपको पोकेमोन गेम के कैरेक्टर के जैसे मिलते जुलते कैरेक्टर देखने को मिलते हैं। यकीन मानिए दोस्त इस गेम में भी आपको जबरजस्त गेम खेलने के लिए फीचर्स मिलते हैं। इस गेम की साइज की बात की जाए तो यह गेम 1.3 जीबी का है। यह गेम भी पूरी तरह से नेट के माध्यम से चलता है।
3 – POKÉMON Gale
POKÉMON Gale गेम भी एक बहुत ही बेहतरीन और पॉपुलर पोकेमोन गेम है। इस गेम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इस गेम को पूरी तरह से ऑफलाइन खेल सकते हैं। इस गेम की साइज मात्र 1.3 जीबी है। इस गेम में आपको जबरदस्त ग्राफिक क्वालिटी देखने को मिलने वाली है। हाई क्वालिटी ग्राफिक्स होने की वजह से आपको यह गेम खेलने में बहुत ही मजा आने वाला है।
4 – POKÉMON TCG
POKÉMON TCG गेम एक बहुत ही बेहतरीन और जबरदस्त ग्राफिक्स युक्त पोको मैन गेम है। यह एक ऑनलाइन चलने वाला गेम है। गेम साइज की बात करें तो इस गेम की साइज 3.8 जीबी है। यह एक तरह का कार्ड बैटल गेम है। इस गेम में आपको जबरदस्त एनिमेशन का बेहतरीन जोड देखने को मिलने वाला है। अगर आप पोकेमोन गेम को एक नए तरीके से खेलना चाहते हैं तो आप इस गेम को आज ही डाउनलोड करें।
5 – MONSTER Master
MONSTER Master गेम भी सेम पोकेमोन गेम की तरह गेम है। इस गेम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह गेम मात्र 39 एमबी का है। आप इस गेम को गूगल की प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके स्मार्टफोन की स्टोरेज क्षमता कम है तो आप इस गेम को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बहुत आसानी के साथ खेल सकते हैं। यह गेम उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा यूज़फुल है जिनके पास पोकेमोन गेम खेलने के लिए हाय स्टोरेज स्मार्टफोन नहीं है।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Top New POKEMON Game’s For Android के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको हमारे द्वारा बताए गए यह पोकेमोन गेम पसंद आए हो आप हमें कमेंट करके अब अपनी राय अवश्य दें। इसके अलावा और अगर आप गेमिंग के रिलेटेड और बेहतरीन जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल कोअपने दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप इंस्टाग्राम पेज और फेसबुक पेज पर शेयर अवश्य करें धन्यवाद।